3 बातें जो Rahul Dravid के विस्तारित कोचिंग कार्यकाल में देखने लायक होंगी
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत के हेड कोच बने थे द्रविड़
अद्यतन - Dec 1, 2023 2:49 pm

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया के हेड बने रहने वाली अटकलों को समाप्त करते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया है। हालांकि, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह दो साल के लिए किसी आईपीएल टीम की कोचिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
लेकिन अब साफ हो गया है कि ना सिर्फ राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड बने रहेंगे बल्कि उनकी पूरी टीम जिसमें गेंदबाजी कोच Paras Mhambrey, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल थे, उनके कार्यकाल को भी बढ़ाया गया है।
तो वहीं अब एक बार फिर द्रविड़ द्वारा टीम इंडिया की कमाल संभालने के साथ कुछ ऐसे सवाल भी सामने आने वाले हैं, जिनके बारे में अभी से क्रिकेट जगत में चर्चा देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं कि राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल विस्तारित होने के बाद वे कौनसी 3 चीजें हैं जिसका सभी को इंतजा रहेगा:
1. क्या भारत आईसीसी अड़चन को पार कर पाएगी?

राहुल द्रविड़ के विस्तारित कार्यकाल के बाद क्रिकेट फैंस के सामने जो सबसे बड़ा सवाल होगा वो है कि क्या भारत आईसीसी की अड़चन को पार कर पाएगा या नहीं। गौरतलब है कि द्रविड़ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
तो वहीं भारतीय टीम द्रविड़ की कोचिंग में बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी 2023 और एशिया कप 2023 मे ही जीत हासिल कर पाई है। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को एशिया कप 2022, टी-20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं द्रविड़ की कोचिंग में यह सबसे बड़ा सवाल रहने वाला है कि क्या भारत आईसीसी की अड़चन को पार कर पाएगा या नहीं?