Duleep Trophy 2024: दूसरे राउंड के साथ ही इन 3 चीजों पर रहेगी फैंस की नजर
12 सितंबर से शुरू हो रहा है दिलीप ट्राॅफी का दूसरा राउंड
अद्यतन - सितम्बर 11, 2024 5:50 अपराह्न
भारत के जारी घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्राॅफी 2024 के पहले राउंड में इंडिया बी और इंडिया सी ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की थी। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रनों से हराया, तो वहीं अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में हुए दूसरे मैच मैच में इंडिया सी ने इंडिया डी के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
तो वहीं अब जारी Duleep Trophy 2024 का दूसरा राउंड 12 सितंबर, गुरुवार से शुरू हो रहा है। इंडिया ए इंडिया डी के खिलाफ, तो इंडिया बी इंडिया सी के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आएगी। साथ ही बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए कई खिलाड़ी चुन गए हैं, जिसकी वजह से दिलीप ट्राॅफी की टीमों में बदलाव देखने को मिला है।
इसके अलावा दूसरे राउंड के शुरू होने के साथ ही फैंस की नजर इन 3 बड़ी रोचक चीजों पर नजर रहने वाली है। आइए इन 3 घटनाओं के बारे में जानते हैं:
3. रिंकू सिंह इंडिया बी के लिए कैसा करेंगे प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को दिलीप ट्राॅफी के दूसरे राउंड के इंडिया बी टीम में चुना गया है। वह टीम में ऋषभ पंत को रिप्लेस करने वाले हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं।
26 वर्षीय रिंकू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 47 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान रिंकू के बल्ले से फैंस को 7 शतक और 20 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। रिंकू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 163* बेस्ट स्कोर है। देखने लायक बात होगी कि रिंकू दिलीप ट्राॅफी के दूसरे राउंड में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?