MI कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के 3 गलत फैसले

हार्दिक पांड्या की इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से टूट जाएगा MI का छठा ट्रॉफी जीतने का सपना

आइए हम बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या के 3 गलत फैसलों पर एक नजर डालते हैं।

2. . बल्लेबाज क्रम में हार्दिक का Demotion

Irfan Pathan And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 43 रन पर आउट हो गए और डेवाल्ड ब्रेविस भी 46 रन पर आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस मोहित शर्मा के ओवर में आउट हुए थे। इसके बाद मुंबई की रनगति पर अच्छा ब्रेक लगा। दरअसल डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना चाहिए था। लेकिन उन्होंने टिम डेविड को पहले भेजा। उस वक्त मैच के आखिरी चार ओवर बचे थे। गुजरात टाइटन्स के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान का भी एक ओवर बाकी था। इरफान पठान ने इसपर भी कहा कि जब टीम में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में अधिक भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए बचे थे तो डेविड को भेजना एक गलती थी।

हार्दिक पांड्या के खुद बल्लेबाजी करने नहीं आने और टिम डेविड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजने को लेकर इरफान पठान ने कहा, “जब राशिद खान को एक ओवर करना था तो टिम डेविड हार्दिक से पहले बल्लेबाजी करने क्यों आए? स्पिन के खिलाफ मैं हमेशा किसी अन्य की तुलना में एक भारतीय बल्लेबाज को प्राथमिकता दूंगा।”

मैच में हमने देखा कि इरफान पठान की बातें सही थीं। हार्दिक पांड्या से पहले टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए और मोहित शर्मा के ओवर के बाद राशिद खान ने टीम का 17वां ओवर किया। टीम डेविड स्पिनर का सामना करने में नाकाम रहे। टिम डेविड जो बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं  वह राशिद के ओवर में सिर्फ दो रन बना सके और अगले ओवर में आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने टिम डेविड को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने की गलती की जिसका टीम को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा और यह पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस की हार का एक कारण बना।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp