बिग बैश लीग ड्राफ्ट में 376 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम शामिल किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

बिग बैश लीग ड्राफ्ट में 376 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम शामिल किया

टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल चुके शानदार ऑलराउंडर शादाब खान इस बार रिटेंशन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Rashid Khan
Rashid Khan. (Photo Source: Getty Images)

बिग बैश लीग (BBL) ने इस बात की पुष्टि की है कि 7 दिसंबर से शुरू होने वाले इस बेहतरीन टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए 376 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, नसीम शाह, फखर ज़मान, हैरिस राउफ सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलते हुए देखा जाएगा।

सबसे अच्छी बात यह है कि टूर्नामेंट ने खिलाड़ी भुगतान पूल में वृद्धि की है और इसीलिए खिलाड़ियों के पंजीकरण में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेल चुके शानदार ऑलराउंडर शादाब खान इस बार रिटेंशन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसा ही हैरिस राउफ के साथ भी देखने को मिलेगा जिन्होंने चार संस्करणों तक मेलबर्न स्टार्स की ओर से मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़े: World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने Gold जीतकर रचा इतिहास, क्रिकेट जगत के कई लोगों ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

वहीं, राशिद खान जिन्होंने पहले यह कहा था कि वो बिग बैश लीग को बायकॉट करेंगे उन्होंने भी अपना नाम आगामी सत्र में शामिल किया है। इस साल की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने से मना कर दिया था क्योंकि उसे समय वहां तालिबान ने काफी चीज़ें तबाह कर दी थी।

बिग बैश लीग के जनरल मैनेजर एलिस्टर डोबसन ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों की पेमेंट में इस बार काफी वृद्धि देखने को मिलेगी और इसी वजह से कई खिलाड़ियों ने भी इस लीग में अपना नाम शामिल किया है।

इस रविवार को ड्राफ्ट का आयोजन किया जाएगा: एलिस्टर डोबसन

फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक एलिस्टर डोबसन ने कहा कि, ‘इस बार बिग बैश लीग में खिलाड़ियों के पेमेंट पूल को बढ़ाया गया है। टॉप के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा। अभी तक बिग बैश लीग में किसी भी खिलाड़ी को इतनी भारी रकम नहीं मिली है और आगामी सीजन में यह चीज देखने को मिलेगी। सिर्फ फैंस ही नहीं खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लीग और हमारे क्लब की ओर से हम सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहना चाहते हैं और उनके एजेंट को भी जो ड्राफ्ट के लिए अपना सपोर्ट दे रहे हैं। इस रविवार को ड्राफ्ट के बारे में पता चलेगा।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए