तेंदुलकर, लक्ष्मण, सहवाग ने ट्विटर पर मनाया 1983 वर्ल्ड कप जीत की 39वीं वर्षगांठ का जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

तेंदुलकर, लक्ष्मण, सहवाग ने ट्विटर पर मनाया 1983 वर्ल्ड कप जीत की 39वीं वर्षगांठ का जश्न

भारत ने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल 43 रनों से जीतकर अपना पहला प्रतिष्ठित खिताब जीता था।

Kapil Dev with World Cup Trophy (Image Source: Twitter)
Kapil Dev with World Cup Trophy (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम 25 जून को अपने पहले वर्ल्ड कप जीत की 39वीं वर्षगांठ मना रही है। भारत ने आज के ही दिन 39 साल पहले लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत ने यह ऐतिहासिक जीत कपिल देव के नेतृत्व में हासिल की थी।

1983 वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 183 रनों पर सीमट गई। इस मैच में क्रिश श्रीकांत ने सर्वाधिक 38 रन बनाए थे, वहीं एंडी रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज के सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। जीत के लिए 183 रनों का बचाव करने उतरी भारतीय टीम को मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल ने शानदार शुरुआत दिलाई और अंततः वेस्टइंडीज टीम को 140 रनों पर समेत दिया।

क्रिकेट बिरादरी ने भारत के 1983 वर्ल्ड कप जीत की 39वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया

इस तरह भारत ने वर्ल्ड कप का फाइनल 43 रनों से जीतकर अपना पहला प्रतिष्ठित खिताब जीता। 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोहिंदर अमरनाथ (26 रन और 3/12) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस बीच, क्रिकेट बिरादरी ने भारत के पहले वर्ल्ड कप जीत की 39वीं वर्षगांठ का जश्न ट्विटर पर मनाया। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कपिल देव की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “जीवन में कुछ क्षण आपको प्रेरित करते हैं और आपको सपने दिखाते हैं। आज ही के दिन साल 1983 में हमने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। मैं तब जानता था, मैं भी यही करना चाहता हूं!”

जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा: “आज के ही दिन साल 1983 में हर भारतीय को यह अहसास हुआ था कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है! वर्ल्ड कप में हमारी जीत एक ऐसा पल हैं, जो हमें हमेशा गौरवान्वित करेगा! मैं भी कई अन्य लोगों की तरह इस जीत से प्रेरित हुआ और अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने लगा।”

जबकि वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा: “तारीख में क्या रखा है? खैर, 25 जून, इसी तारीख को भारत में क्रिकेट की असली शुरुआत हुई थी। यह वह दिन है जिस दिन भारत ने अपनी यात्रा शुरू की थी – 1932 में यह पहला टेस्ट खेल रहा था और 51 साल बाद इसी दिन 25 जून 1983 को, कपिल पाजी और उनकी टीम ने वर्ल्ड कप जीता था, जो कई क्रिकेटरों के लिए एक नए युग की एक शुरुआत थी।”

यहां देखिए अन्य ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

close whatsapp