वो चार खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भी खेला था और अब आठवां संस्करण भी खेलने जा रहे हैं - 4 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो चार खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भी खेला था और अब आठवां संस्करण भी खेलने जा रहे हैं

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

3- दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)
Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

दिनेश कार्तिक का सफर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। महेंद्र सिंह धोनी जैसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज की वजह से दिनेश कार्तिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके नहीं मिले।

हालांकि समय फिर से बदला। जो खिलाड़ी कुछ समय पहले तक कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देता था वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। यह सब हुआ IPL 2022 में। दिनेश कार्तिक ने इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इसी फॉर्म को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें वापस भारतीय टीम में शामिल किया।

दिनेश कार्तिक ने शानदार वापसी की और भारतीय टीम के लिए भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 133.95 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए हैं। उन्होंने फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। अब देखना यह होगा कि इस संस्करण में भारतीय टीम ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किस को मौका देती है।

Previous
Page 2 / 4
Next

close whatsapp