वो चार खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भी खेला था और अब आठवां संस्करण भी खेलने जा रहे हैं - 4 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो चार खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भी खेला था और अब आठवां संस्करण भी खेलने जा रहे हैं

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

1- रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo source: Twitter/BCCI)
Rohit Sharma. (Photo source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टी-20 प्रारूप में कोई जवाब नहीं है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था और इस संस्करण में भी टीम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 136 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 140.63 के स्ट्राइक रेट से 3620 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा को हर मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत देनी होगी।

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था। वो फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई थी लेकिन अब उनका यही लक्ष्य होगा कि इस मुख्य टूर्नामेंट में वो जबरदस्त प्रदर्शन करें और 11 साल बाद एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम करें।

Previous
Page 4 / 4

close whatsapp