IPL: पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन DC-KKR मुकाबलों में - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL: पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन DC-KKR मुकाबलों में

आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम में बेहतरीन मैच खेला जाएगा।

Delhi Capitals (Photo Source: IPL Official Website)
Delhi Capitals (Photo Source: IPL Official Website)

आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम में बेहतरीन मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापट्टनम में ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वो मुकाबला जीतना चाहेंगे। पिछले कई संस्करणों से इन दोनों टीमों के बीच काफी अच्छे मैच खेले गए हैं जिसमें कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैच के दौरान अपनी छाप छोड़ी है।

इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पांच बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान देखी गई है।

1- आंद्रे रसल ने दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

Andre Russell
Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी। एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9.1 ओवर में 61 रन पर 5 विकेट था।

टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक जड़ा था लेकिन आंद्रे रसल की तूफानी पारी ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के जड़े थे जिसकी मदद से कोलकाता ने 185 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पृथ्वी शॉ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना शतक बनाने से एक रन से चूक गए। यह मैच सुपर ओवर तक गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp