5 ऐसे पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी जो इस फील्ड में आने से पहले करते थे, कुछ और काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 ऐसे पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी जो इस फील्ड में आने से पहले करते थे, कुछ और काम

पेशेवर क्रिकेटर बनने से पहले महेंद्र सिंह धोनी वेस्ट बंगाल के खड़कपुर रेलवे स्टेशन में टिकट कलेक्टर थे।

Mahendra Singh Dhoni. (Photo via Getty Images)
Mahendra Singh Dhoni. (Photo via Getty Images)

ऐसा कहा जाता है कि कोई आपका भविष्य नहीं बता सकता। अगर आपको अपने सपनों को पूरा करना है तो उस सपने के लिए पूरी लगन से मेहनत करिए। बस आपके अंदर जिद होनी चाहिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए। यही बात क्रिकेटर्स पर भी लागू होती है। ऐसे तमाम क्रिकेटर्स हैं जो मैदान पर उतरने से पहले कई अलग-अलग जगह नौकरी करते थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक दिन वो अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन करेंगे।

हम लोगों ने क्रिकेटरों को दो वर्गों में बांटा है। पहला वर्ग है जिसमें क्रिकेटरों ने बचपन से ही लगातार क्रिकेट खेला और अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। वहीं दूसरे वर्ग में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें उन्हें समाज में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए कई अजीबोगरीब काम करने पड़े। जो दूसरे वर्ग के खिलाड़ी हैं उन्होंने देश के तमाम लोगों और क्रिकेटरों को प्रेरित किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए अगर आप सपना देखने की चाहत रखते हो तो उसे पूरा भी करने के लिए कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने हम सब को यह बताया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर में आप लगन से और कड़ी मेहनत से पहुंच सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने देशों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। आइए जानते हैं इन्हीं में से कुछ खिलाड़ियों और उनकी नौकरी के बारे में।

यह रहे वो 5 क्रिकेटरों के नाम जो क्रिकेट खेलने से कुछ और काम करते थे:

5- शेल्डन कॉटरेल (फौजी)

Sheldon Cottrell
Sheldon Cottrell. (Photo Source: Twitter)

हर खेल में खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन काफी अलग होता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनके सेलिब्रेशन की नकल आम लोग भी करते हुए नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही अद्भुत सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का भी है। वो जब भी विकेट लेते हैं तो विरोधी टीम के बल्लेबाज को सेल्यूट करके पवेलियन की राह दिखाते हैं।

जब उनसे पूछा गया है कि इसके पीछे की क्या कहानी है तब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा कि ये सेल्यूट फौज में किया जाता है और वो पेशे से एक सैनिक थे। उन्होंने कहा कि यह सेल्यूट जमैका रक्षा बल के प्रति सम्मान का प्रदर्शन है। इस सेल्यूट को बिल्कुल ठीक से करने के लिए उन्होंने 6 महीने मेहनत की थी जब वो आर्मी में थे। अगर आपको भी यह सेलिब्रेशन देखना है तो शेल्डन के विकेट लेने का इंतजार करें।

अंतरराष्ट्रीय स्तर में शेल्डन ने वेस्टइंडीज के लिए 34 वनडे मुकाबलों में 5.88 के इकोनामी रेट से 49 विकेट्स झटके हैं। वेस्टइंडीज टीम के वो मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp