5 ऐसे पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी जो इस फील्ड में आने से पहले करते थे, कुछ और काम - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 ऐसे पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी जो इस फील्ड में आने से पहले करते थे, कुछ और काम

पेशेवर क्रिकेटर बनने से पहले महेंद्र सिंह धोनी वेस्ट बंगाल के खड़कपुर रेलवे स्टेशन में टिकट कलेक्टर थे।

3- मार्नस लाबुशेन (हॉटस्पॉट व्यक्ति)

Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)
Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)

एशेज 2019 के बाद, सभी के घरों में मार्नस लाबुशेन का नाम सुनाई देने लगा था। सभी को ये बात पता चल चुकी थी कि ऑस्ट्रेलिया टीम में एक शानदार बल्लेबाज शामिल हो चुका है जो कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम करना चाहता है। बता दें, मार्नस कुछ समय पहले तक हॉट स्पॉट कैमरे को संभालते थे।

2010 में जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में हैट्रिक ली थी तब मार्नस कैमरा संभाले हुए थे। उन्होंने बताया कि एशेज का यह सबसे शानदार लम्हा था क्योंकि वो चैनल 9 के लिए हॉट स्पॉट व्यक्ति के तौर पर काम कर रहे थे। उनके लिए यह जीती हुई बाजी थी क्योंकि उन्हें एक दिन का $90 मिलता था।

मार्नस लाबुशेन ने अभी तक 17 टेस्ट मुकाबलों में 60.41 के औसत से 1752 रन बनाए हैं। अगर मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा हो तो मार्नस को आउट करना नामुमकिन के बराबर है।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp