इन पांच खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देरी से मिला मौका - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन पांच खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देरी से मिला मौका

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर में डेब्यू किया है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

4- केएस भरत

Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Ravichandran Ashwin and KS Bharat. (Photo Source: Twitter/BCCI)

ऋषभ पंत की अनुपलब्धता में केएस भरत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 सीजन में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत में एक पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।

हालांकि केएस भरत इस मैच में मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी। भले ही भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन केएस भरत इस सीरीज के 4 मुकाबलों की 6 पारियों में मात्र 101 रन ही बना पाए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम में शामिल किया है। अब देखना यह होगा कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp