भारत के 5 एक्टिव खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के 5 एक्टिव खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की

आज हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पहले भी रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की तमाम लोग जमकर प्रशंसा करते हैं। हाल ही में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की प्रशंसा की थी। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा था कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी कप्तानी की और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।

उनके इसी फैसले की वजह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया। ऐसे और भी कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की ओर से खेलते हैं और उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा है। आज हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पहले भी रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

1- केएल राहुल

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

दिसंबर 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया था। MensXP के साथ पॉडकास्ट के दौरान केएल राहुल ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा से बेहतर मैंने यह चीज करते हुए किसी को भी नहीं देखा है। चाहे खेल का कोई भी फेज चल रहा हो रोहित शर्मा को विरोधी टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में काफी अच्छी तरह से पता रहता है।

उन्हें सब चीजों के बारे में पहले से ही पता रहता है। वर्ल्ड कप में हम लोग इसीलिए अच्छा प्रदर्शन कर पाए क्योंकि रोहित शर्मा हमेशा ही खेल में दो कदम आगे के होते थे। रोहित काफी शांत स्वभाव के हैं और उन्हें यह बात काफी अच्छी तरह से पता रहती है कि किस खिलाड़ी को कौनसी भूमिका देनी है।’

Page 1 / 5
Next

close whatsapp