वो 5 बदनसीब खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2022 5:04 अपराह्न
2- रवि बिश्नोई

यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि भले ही उन्हें इस साल ज्यादा मुकाबले खेलने को ना मिले हो लेकिन इसके बावजूद जितने मैच में भी बिश्नोई ने खेला उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
बता दें, एशिया कप 2022 में भी रवि बिश्नोई ने जितने मुकाबले खेले उन सब में उन्होंने विकेट चटकाया। यह देखकर सभी को काफी हैरानी हुई कि बिश्नोई का नाम इन दो द्विपक्षीय सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया।
रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 17.12 के औसत और 7.09 के इकोनामी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो