वो 5 बदनसीब खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया - 5 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो 5 बदनसीब खिलाड़ी जिनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

5- दिनेश कार्तिक:

Dinesh Karthik and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)
Dinesh Karthik and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल क्यों नहीं किया गया है इसको लेकर सब लोग हैरान हैं। बता दें IPL में RCB की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया गया था। इस साल उन्होंने टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है, हालांकि इस समय खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तमाम लोग उनकी बड़ी पारी खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कार्तिक ने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है और इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का टी-20 प्रारूप में रिकॉर्ड कमाल है।

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टीम की ओर से 94 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.21 के औसत से 1752 रन बनाए हैं वहीं 59 टी-20 मैच में उन्होंने 27.16 के औसत से 679 रन जड़े हैं।

Previous
Page 5 / 5

close whatsapp