5 कैच जिनको खिलाड़ी ना पकड़ पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 कैच जिनको खिलाड़ी ना पकड़ पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम

चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग सभी खिलाड़ियों को हर डिपार्टमेंट में अपना शत-प्रतिशत देना होता है।

4- वर्ल्ड कप 2015 में राहत अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़ आसान सा कैच

Rahat Ali
Rahat Ali out of Test Series against Bangladesh due to hamstring injury. Replacement, if any, will be announced in due course.. (© Getty Images)

वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में महत्वपूर्ण मैच खेला था। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के उस समय के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

यह वही मैच था जिसमें वाहब रियाज ने कमाल का गेंदबाजी स्पेल फेंका था। पाकिस्तान टीम की बात की जाए वो पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम एक समय 16 ओवर में 83 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी।

इसके बाद शेन वॉटसन और वहाब रियाज के बीच बहुत ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। 16वें ओवर की पहले गेंद पर शेन वॉटसन ने वाहब रियाज की छोटी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग कर शॉट खेला। वहां राहत अली खड़े हुए थे। अगर राहत अली यह कैच पकड़ लेते तो शायद पाकिस्तान उस मुकाबले को अपने नाम कर लेता। हालांकि राहत अली ने वो कैच छोड़ दिया और शेन वॉटसन ने उस मुकाबले में 66 गेंदों में 64 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp