वह पांच मौके जब गेंदबाजों ने किया बल्ले से कमाल और टीम के लिए पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वह पांच मौके जब गेंदबाजों ने किया बल्ले से कमाल और टीम के लिए पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन

5 ऐसे मौके जब निचलेक्रम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन।

एस्टन एगर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड

Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)
Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)

गेंदबाजों से हम अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद करते हैं। लेकिन कभी कभी गेंदबाज किसी बल्लेबाज से ज्यादा रन बनाकर महफिल अपने नाम कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ किया ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एस्टन एगार ने। 2013 एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रनों पर 9 विकेट गंवा चुकी थी।

तब बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी एस्टन ऐगार। उन्होंने फिल हयुज के साथ शानदार बल्लेबाजी की और शानदार 98 रनों की पारी खेली। हालांकि वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं थी।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp