LLC 2024 के मेगा ऑक्शन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

LLC 2024 के मेगा ऑक्शन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा।

COLOMBO, SRI LANKA – OCTOBER 05: Isuru Udana of Sri Lanka Cricket Board XI celebrates dismissing Jonathan Bairstow of England during the tour match between Sri Lanka Cricket Board XI and England at P Sara Oval on October 5, 2018 in Colombo, . (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन आज यानी 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई।

बता दें, आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। यह 6 टीमें है- मणिपाल टाइगर्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनाइजर्स हैदराबाद, कोणार्क सूर्यास और सदन सुपरस्टार्स। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है।

1- इसुरु उडाना

(Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

इसुरु उडाना को अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने 62 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। इसुरु उडाना श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा।

हाल ही में खत्म हुए लंका प्रीमियर लीग 2024 में भी इसुरु उडाना ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था। अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। अर्बनाइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उडाना इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और आगामी सीजन में भी उन्हें दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp