5 टैलेंटेड भारतीय खिलाड़ी जिनको नहीं मिले ज्यादा मौके - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 टैलेंटेड भारतीय खिलाड़ी जिनको नहीं मिले ज्यादा मौके

भारतीय टीम में ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम में ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। चाहें कोई भी प्रारूप हो इन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई लोगों का दिल जीत लिया।

इस समय कई लोग टी-20 क्रिकेट को काफी प्यार दे रहे हैं और कई खिलाड़ी इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं हालांकि कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिनको सफलता तो काफी मिली लेकिन बाकी खिलाड़ियों की लोकप्रियता की वजह से यह कई घुम रहे गए।

आज हम आपको ऐसे ही पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिनको प्यार करने वाले तो बहुत लोग हैं लेकिन इनको भारतीय टीम से ज्यादा मौके नहीं मिले।

5- वसीम जाफर

Wasim Jaffer hundred
Wasim Jaffer celebrates his hundred. (Photo Source: Hotstar)

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में वसीम जाफर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 12038 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अमोल मजूमदार है जो उनसे लगभग 3000 रन पीछे हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक (40) भी हैं। वो इकलौते क्रिकेटर है जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सत्र में 1000 से ज्यादा बार रन दो बार बनाए हैं।

भारतीय घरेलू क्रिकेट में यह रिकॉर्ड काफी शानदार है। हालांकि जाफर ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 31 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिस तरीके का रिकॉर्ड वसीम जाफर का है उससे यह कह सकते हैं कि भारतीय बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनके 34.10 के औसत से 1944 रन हैं जिसमें 5 शतक भी मौजूद है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह 31 मुकाबले वसीम जाफर ने अपने 9 साल के अंतराल में खेले हैं। जाफर के साथ टीम मैनेजमेंट ने बहुत ही गलत किया जो उनको ज्यादा से ज्यादा मौके नहीं दिए।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp