5 टैलेंटेड भारतीय खिलाड़ी जिनको नहीं मिले ज्यादा मौके - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 टैलेंटेड भारतीय खिलाड़ी जिनको नहीं मिले ज्यादा मौके

भारतीय टीम में ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

4- मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter/BCCI)

मयंक अग्रवाल को भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय है। यही नहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी उन्होंने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की है।

हालांकि इसके बावजूद उन्हें इस समय की भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। मयंक ने अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने 76 रन बनाए थे। 36 टेस्ट पारियों में मयंक ने 41.33 के औसत से 1488 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और दो दोहरे शतक मौजूद है।

मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था और उसके बाद से ही उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है जबकि अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए लेकिन टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को मौके दे रही है जिनका फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp