वो पांच नॉन-रिटेंड खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन में भारी वेतन वृद्धि मिल सकती है - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो पांच नॉन-रिटेंड खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन में भारी वेतन वृद्धि मिल सकती है

रिटेंशन नीतियों के कारण फ्रैंचाइजी कई खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाया था।

2 देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल के आदर्श वाक्य ‘यत्र प्रतिभा अवसरं प्राप्‍नोति’ का एक प्रमुख उदाहरण देवदत्त पडिक्कल हैं जिन्हें हाल ही में भारतीय टीम के लिए पदार्पण का अवसर मिला है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 20 लाख के आधार मूल्य पर अनुबंधित किया गया था।

जल्द ही उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक के साथ क्रिकेट जगत की निगाहें खींच लीं और वह 2020 में RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्हें एक अनकैप्ड द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के लिए सीजन के प्रतिष्ठित उभरते खिलाड़ी से सम्मानित किया गया।

पडिक्कल ने 14वें संस्करण में शतक लगाया और वह अब तक 29 मैच खेलने के बाद 125.03 के स्ट्राइक रेट से 884 रन बना चुके हैं। पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इस सीजन उन्हें उनकी वेतन भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp