वो पांच खिलाड़ी जो भारत की टेस्ट टीम में ले सकते हैं चेतेश्वर पुजारा की जगह - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वो पांच खिलाड़ी जो भारत की टेस्ट टीम में ले सकते हैं चेतेश्वर पुजारा की जगह

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम से किया गया है ड्रॉप।

2) श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शानदार शतक बनाया। मुंबई के इस बल्लेबाज को कई लोग विशेष क्षमता और बड़े मंच स्वभाव वाले खिलाड़ी के रूप में देखते हैं। अय्यर लंबी पारी खेलने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर विपक्ष पर हावी होने में भी सक्षम हैं।

27 साल के इस खिलाड़ी के पास बेहतरीन स्किल है। दाएं हाथ का बल्लेबाज आसानी से अपना विकेट नहीं फेंकता है और जल्दी विकेट गिरने की स्थिति में वह एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन के पास इस युवा खिलाड़ी को लंबे समय तक भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का एक शानदार अवसर है।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp