टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं ये सभी खिलाड़ी - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं ये सभी खिलाड़ी

पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का बल्ला बिल्कुल शांत रहा है।

4) शुभमन गिल

Shubman Gill. (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)
Shubman Gill. (Photo by GLYN KIRK/AFP via Getty Images)

टीम इंडिया का युवा होनहार बल्लेबाज एक चोट से उबर रहा है, वह रहाणे के रिप्लेसमेंट के लिए प्रबंधन की चिंता को खत्म कर सकता है। शुभमन गिल घरेलू सर्किट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। गिल के पास एक ठोस स्वभाव है जो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें मुश्किल बल्लेबाज बनाता है।

गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 32.82 की औसत से 558 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े हैं। वह टॉप पर एक महान योगदानकर्ता रहा है और उन्हें छोड़ने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि केएल राहुल एक महान टेस्ट मैच के सलामी बल्लेबाज के रूप में विकसित हुए हैं।

गिल अपने बल्लेबाजी कौशल के अलावा एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। वह टीम इंडिया के सबसे सुरक्षित फील्डरों में से एक माने जाते हैं और वह शायद ही कभी गेंदबाज को निराश करता है। उनका उम्र भी फिलहाल उनके पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है इसलिए अगर टीम मैनेजमेंट उनमें भरोसा दिखाती है तो वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए महान बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp