IND vs ENG: पांच खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका लेकिन उन्हें नहीं किया गया भारतीय टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: पांच खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका लेकिन उन्हें नहीं किया गया भारतीय टीम में शामिल

इस समय इंग्लिश टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

Cheteshwar Pujara. (Image Source: Sportstar)
Cheteshwar Pujara. (Image Source: Sportstar)

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेजबान भारत ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी थी। ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी।

हालांकि कुछ ऐसे भी डिजर्विंग खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रनों से हराया था और इस समय इंग्लिश टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। जिन भी खिलाड़ियों को पहले दो टेस्ट में मौका मिला है उनमें से कुछ को बचे हुए तीन मैच में भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि उनका प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है।

हालांकि आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में नहीं हुआ है।

5- सरफराज खान

Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)
Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)

दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि विराट कोहली भी पहले दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं।

सरफराज खान की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को भारत की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। हालांकि बचे हुए तीन मैच में उन्हें प्लेइंग XI में भी शामिल किया जा सकता है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp