आईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Andrew Tye IPL
Andrew Tye IPL. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग आरंभ होने में बस थोड़े ही दिन शेष रह गए है दर्शकों का उल्लास चरम पर है सभी प्रशंसक आईपीएल का काउंट डाउन शुरू कर दिए हैं इसी बीच आज हम आईपीएल से जुड़े कुछ रिकॉर्ड की बात करेंगे हालांकि इस फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजों का सिक्का चलता है लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो गेंदबाजों के नाम है आइए जानते हैं किस गेंदबाज ने आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा हैट्रिक लिया है.

1. अमित मिश्रा: 

Amit Mishra. (Photo Source: Twitter
Amit Mishra. (Photo Source: Twitter

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. जहां अमित मिश्रा ने 126 मैच में 24.33 की औसत से 134 विकेट लिया है. वहीं मिश्रा ने अबतक के आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लिया है.

2. युवराज सिंह:

Yuvraj Singh / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के बाये हांथ के धमाकेदार बल्लेबाज  सिक्सर किंग युवराज सिंह जो कि बल्लेबाजी के उस्ताद तो है ही लेकिन गेंदबाजी भी उतनी ही अच्छी है युवराज सिंह ने 120 मैच में 29.27 की औसत से 36 विकेट लिया है बड़ी बात यह है कि युवराज ने अब तक आईपीएल में 2 बार हैट्रिक भी लिया है जिसके साथ ही इस गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है युवराज अभी फ्रेंचाइजी टाइम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं.

3. एंड्रयू टाई:

Andrew Tye IPL
Andrew Tye IPL. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाई आईपीएल मैचों में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की है पिछले वर्ष एंड्रयू टाई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे अपने आईपीएल कैरियर में टाई ने 6 मैं तुम्हें 11.75 की औसत से 12 विकेट झटके है जिसमें उन्होंने एक बार हैट्रिक लिया है इसके साथ ही इस लिस्ट में एंड्रयू टाई तीसरे नंबर पर है.

4. मखाया एंटिनी: 

Makhaya Ntini IPL
Makhaya Ntini IPL. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मखाया एंटिनी इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेले हैं. मखाया एंटिनी ने आईपीएल में 6 मैचों में 3457 की औसत से 7 विकेट लिया है. वर्ष 2008 में एंटीनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था जिसके साथ है मखाया एंटिनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है.

5. अजीत चंदीला: 

Ajit Chandila
Ajit Chandila. (Photo Source: Twitter)

स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंधित खिलाड़ी अजीत चंदीला आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते रहे हैं जिसमें अजीत चंदीला ने 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट लिए हैं साथ ही अजीत चंदेला वर्ष 2012 में पुणे वारियर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था जिसके साथ इस लिस्ट में चंदीला पांचवे स्थान पर है.

close whatsapp