पांच खिलाड़ी जिन्होंने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में U19 और भारतीय टीम की ओर से मुकाबले खेले - क्रिकट्रैकर हिंदी

पांच खिलाड़ी जिन्होंने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में U19 और भारतीय टीम की ओर से मुकाबले खेले

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के मुख्य कोच नवंबर 2021 से हैं। तब से ही राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई महत्वपूर्ण मैच में जीत की है।

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को भारतीय टीम अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 को टीम जरूर जीतना चाहेगी। सीनियर भारतीय टीम की कोचिंग से पहले राहुल द्रविड़ ने U19 टीम और इंडिया A टीम की भी कोचिंग की हुई है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने उनकी कोचिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस समय भारतीय टीम की ओर से राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही खेल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनको राहुल द्रविड़ ने जूनियर और सीनियर टीम में कोच किया है।

5- आवेश खान

Avesh Khan (Photo Source: Twitter)
Avesh Khan (Photo Source: Twitter)

2016 के U19 वर्ल्ड कप में ईशान किशन की कप्तानी में भारतीय टीम रनरअप रही थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से आवेश खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 6 मैच में 12 विकेट हासिल किए थे। वो इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी 2022 में टी20 मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। हालांकि 2022 एशिया कप के बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया लेकिन युवा गेंदबाज ने टीम में दिसंबर 2023 में वापसी की और पहली बार राहुल द्रविड़ की कोचिंग में सीनियर टीम की ओर से खेला।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp