IPL 2024 Auction: पांच खिलाड़ी जिनका टी20 में रिकॉर्ड है काफी अच्छा लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई इन पर बोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: पांच खिलाड़ी जिनका टी20 में रिकॉर्ड है काफी अच्छा लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई इन पर बोली

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया। इस नीलामी में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके है।

हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो इस ऑक्शन में अनसोल्ड गए। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन टी20 में काफी अच्छा रहा है लेकिन उसके बावजूद उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस नीलामी में किसी भी टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया।

1- फिल साल्ट

Phil Salt (Pic Source-Twitter)
Phil Salt (Pic Source-Twitter)

फिल साल्ट इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखा था।

हालांकि उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। लेकिन ऑक्शन के खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 57 गेंदों में 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े।

फिल साल्ट खुद इस बात से काफी हैरान थे कि आखिर क्यों किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई। आईपीएल के पिछले संस्करण में इस शानदार खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें किसी भी टीम में आगामी संस्करण में शामिल नहीं किया गया।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp