पहले वनडे में भारतीय टीम के हारने की ये 5 वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले वनडे में भारतीय टीम के हारने की ये 5 वजह

MS Dhoni and Hardik Pandya
MS Dhoni and Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हाथ भारत की शर्मनाक हार हुई. और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन भारतीय टीम 38.2 ओवर में महज 112 रन पर ही सिमट गई. जबकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सिर्फ 20.4 ओवर में ही टारगेट को पूरा करते हुए जीत हासिल कर ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इतनी बुरी तरह हार जाएगी किसी को अंदाजा भी नहीं था.

भारतीय टीम के हारने की 5 वजह:

1: भारतीय खिलाड़ी काफी अरसे के बाद बिना विराट कोहली की कप्तानी में मैदान में उतरी और पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा ऐसा लग रहा था विराट कोहली के बगैर टीम इंडिया के सारे बल्लेबाज घबराए हुए नजर आए और पूरे मैच में धोनी को छोड़ सभी फ्लॉप साबित हुए.

2: वही इस पूरे मैच में श्रीलंका के गेंदबाज घातक साबित हुए और 112 रन पर सभी खिलाड़ियों को समेट दिया. श्रीलंका टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया जो उनका सही फैसला साबित हुआ पहली पारी में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पीच के सभी उतार चढ़ाव को समझ लिया.

3: श्रीलंका के दो तेज गेंदबाजों ने मिलकर भारत के 6 अहम विकेट लिए सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप अपनी गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम को खूब छकाते हुए सुरंगा लकमल ने 4 विकेट और नुवान प्रदीप ने दो विकेट हासिल किए.

4: भारतीय टीम की सबसे ज्यादा परेशानी की वजह 4 नंबर के बल्लेबाज होते हैं. 4 नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिनेश कार्तिक को दिया गया लेकिन वो भी सबसे ज्यादा गेंद खेलने के बावजूद भी बिना रन बनाएं पवेलियन लौट गए

5: अब बात की जाए कप्तानी की तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भी थोड़ी सी चूक नजर आई. रोहित ने अजिंक्य रहाने जैसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर रखा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को वनडे जैसे मैच के लिए टीम में जगह दी जो टीम के लिए भी नुकसान साबित हुआ.

close whatsapp