कौन हैं वो पांच पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से हुई हैरानी? - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं वो पांच पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से हुई हैरानी?

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में कुछ नाम गायब हैं जिससे सभी लोग हैरान हुए हैं।

2. शोएब मलिक

Shoaib Malik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Shoaib Malik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

शोएब मलिक इस वक्त पाकिस्तान की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मलिक पिछले 2 दशकों से लगातार पाकिस्तान क्रिकेट को अपनी सेवा प्रदान करते आ रहे हैं। शोएब के पास जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है, वो इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता लेकिन टीम ने वर्ल्ड कप में उनकी जगह नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताना ज्यादा उचित समझा। 

शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 116 टी-20 मैचों में 31 से अधिक की औसत से 2323 रन बनाए हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 विकेट भी हासिल किए हैं। शोएब मलिक के नाम सर्वाधिक 116 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp