तमिलनाडु के वो पांच खिलाड़ी जिन्हे CSK आगामी मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमिलनाडु के वो पांच खिलाड़ी जिन्हे CSK आगामी मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी

चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है CSK।

2) हरी निशांत

Hari Nishanth
Hari Nishanth. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु टी-20 लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऊटी में जन्मे चेझियन हरी निशांत वर्तमान में उस सूची में नंबर 10 पर हैं। इस साल उस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के नाते वह मेन इन येलो के लिए ऑक्शन में रडार पर हो सकते हैं।

सीएच निशांत पिछले तीन वर्षों में तमिलनाडु टीम के लिए नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं और वो अब बड़ी आईपीएल जैसी लीगों में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इस साल उन्होंने 34.30 के औसत से 16 मैचों में 446 रन बनाए और साथ ही में तमिलनाडु की बल्लेबाजी पारी को आगे बढ़ाया।

उनका 124.84 की एक अच्छी स्ट्राइक रेट दर्शाता है कि वो विकेट के बीच में टिक कर बल्लेबाजी कर सकते हैं और मौका मिलने पर बड़े शॉट खेल सकते हैं। 41 के औसत से 246 रनों के उनके बहुमूल्य योगदान ने तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आगे बढ़ने में मदद की।

चेन्नई फ्रैंचाइज़ी ने पिछली आईपीएल नीलामी में 20L की कीमत पर सलामी बल्लेबाज को खरीदा था, लेकिन इस बार निश्चित रूप से एक मजबूत शीर्ष क्रम बनाने के लिए वह इन-फॉर्म बल्लेबाज को शामिल करने की कोशिश करेंगे, जिसने अभी तक अपना आईपीएल डेब्यू नहीं किया है।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp