तमिलनाडु के वो पांच खिलाड़ी जिन्हे CSK आगामी मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी - 5 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमिलनाडु के वो पांच खिलाड़ी जिन्हे CSK आगामी मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी

चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है CSK।

5) आर साई किशोर

R. Sai Kishore
R. Sai Kishore. (Photo Source: Twitter)

स्पिन की परिस्थितियों में संपन्न और घरेलू टी-20 में लगातार सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक चेन्नई के स्पिनर आर साई किशोर हैं। किशोर टी-20 में अपने गेंदबाजों से एक कप्तान की हर जरुरत कप पूरा कर करते हैं। इकॉनमी, मैच के किसी भी चरण में गेंदबाजी करने की क्षमता, विविधताएं जो बल्लेबाजों को परेशान करती हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात, एक पावर-प्ले स्ट्राइकर ये सभी गुण उन्हें किसी भी टीम के लिए एक बहुमल्य खिलाड़ी बनाती है।

5.46 की इकॉनमी के साथ तमिलनाडु के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर बैठे, साई किशोर कप्तान के पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं। साई किशोर ने इस साल 16 मैचों में 18 विकेट लिए और वो टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बनने में कामयाब रहे हैं।

जब पावर-प्ले में इकॉनमी की बात आती है, तो सीएसके सभी टीमों में सबसे खराब स्थिति में थी। लेकिन फिर भी, वो पावर-प्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाली टीम के रूप में उभरे। 2022 में CSK अपनी गेंदबाजों के इकॉनमी रेट को सुधार देखना चाहेगी और साई  किशोर येलो टीम के लिए यह काम बखूबी कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए आने वाला मेगा ऑक्शन कैसा रहेगा।

Previous
Page 5 / 5

close whatsapp