क्रिकेट मैदान के 5 अनोखे शॉट जिनको खिलाड़ियों ने कर दिया फेमस

पिछले एक दशक में एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे शॉट लगाए हैं, जिनको देखने के बाद सभी एक बार जरूर हैरानी में पड़ गए।

Advertisement

MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images and Twitter)

क्रिकेट हमेशा से ही बल्लेबाज़ों का खेल माना गया है। कई बल्लेबाजों ने क्रिकेट में कई ऐसे शॉट्स को विकसित किया है जिनको देखकर सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग अचंभित हो गए। कई लोगों को इन अजूबे शॉट्स ने कायल कर दिया तो कई क्रिकेटरों ने इन शॉट्स को सीखने के लिए दिन और रात एक कर दिए।

Advertisement
Advertisement

आज से 100 साल से भी पहले  लगभग सन 1890 में जब गेंदबाज बल्लेबाजों को उनकी पैर पर लगातार गेंद फेंक कर परेशान किया करते थे तब महान बल्लेबाज रंजीत सिंह जी ने सभी को बताया कि कैसे लेग ग्लांस की मदद से वो इन गेंदों को बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। सिर्फ रंजीत सिंह जी ही नहीं बल्कि महान डब्लूजी ग्रेस के भाई एडवर्ड को भी लेग साइड पर क्रॉस-बैट स्ट्रोक का राजा माना गया है।

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में ऐसे कई शॉट्स का आविष्कार किया जिनको आज के बल्लेबाज सीखने की कोशिश करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके शॉट्स पूरी दुनिया में उनके नाम के साथ प्रसिद्ध हो गए।

सचिन तेंदुलकर- अपरकट

Sachin Tendulkar. (Photo Source: Twitter)

“द गॉड ऑफ क्रिकेट” के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भारत टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर हमेशा से ही अपने क्लासिकल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट में कई ऐसे शॉट्स हैं जिनको खुद सचिन ने ही आविष्कार किया है। उनकी स्ट्रेट ड्राइव के सभी लोग कायल हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर की स्ट्रेट ड्राइव ही नही बल्कि उनका अपर कट शॉट भी खूब मशहूर है।

साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार ये शॉट खेला था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्लूमफोंटेन टेस्ट मैच में उन्होंने ये शॉट जानबूझकर कर खेला था। वैसे तो अपरकट शॉट का आविष्कार एडी बारलो ने 1960 में किया था लेकिन सचिन ने इस शॉट को पूरी दुनिया में विख्यात कर दिया।

दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर गेंदों का ज़्यादा उछाल हमेशा से देखने को मिलती है। भारत इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था और दक्षिण अफ़्रीका के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी लगातार ऑफ स्टंप के पास शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी कर रहे थे। लगातार शॉट बॉल खेलने से परेशान होकर सचिन ने सोचा क्यों ना गेंद पर ऊपर चढ़ने और उसे जमीन पर रखते हुए मारने के बजाए उसके नीचे आकर, गेंद की तेजी का इस्तेमाल करते हुए उसे थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ खेला जाए।

इस शॉट को खेलने के बाद सभी लोग अचंभित हो गए और उसके बाद से अभी तक अपरकट शॉट तमाम बल्लेबाजों का पसंदीदा शॉट बन गया। आज भी कई बल्लेबाज गेंदबाज़ों की शॉर्ट बॉल को अपरकट के सहारे ही थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ मारते हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement