सुरेश रैना की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5 सबसे अहम खिलाड़ी - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुरेश रैना की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5 सबसे अहम खिलाड़ी

इस लिस्ट में दिग्गज विराट कोहली का नाम भी है मौजूद।

4) उमेश यादव

Umesh Yadav of India. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

मौजूदा समय के सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव भी कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उमेश ने सुरेश रैना के नेतृत्व में अपना वनडे डेब्यू किया। उमेश भारतीय तेज आक्रमण का अहम हिस्सा हुआ करते थे, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। अपनी स्विंग और रिवर्स स्विंग के लिए मशहूर उमेश यादव ज्यादातर भारत में सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आते हैं।

उमेश यादव ने सुरेश रैना की कप्तानी में 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वह अपने डेब्यू वनडे मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और भारत और मैच आखरिकार हार गया था। गेंदबाजी में उमेश यादव की अतिरिक्त गति कुछ मौकों पर टीम इंडिया के काम आई है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर वो काफी घातक गेंदबाजी करते हैं।

अनुभवी पेसर भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 एकदिवसीय और 7 T20I मैच खेले हैं और वहां उन्होंने क्रमशः 158, 106 और 9 विकेट अपने नाम किए। वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। टेस्ट क्रिकेट में भी वो काफी सफल रहे हैं और वह जल्द ही टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp