आउट ऑफ फॉर्म केएल राहुल की जगह इन 5 विकेटकीपर को भारतीय टीम में किया जा सकता है शामिल

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Advertisement

KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। तमाम फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि उनको लगातार मौके तो दिए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

यही वजह है कि अब केएल राहुल को भारतीय टीम की उपकप्तानी पद से भी हटा दिया गया है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में राहुल की जगह शुभमन गिल को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।

हालांकि अब चिंता का विषय यह है कि केएल राहुल की जगह ऐसे कौन से विकेटकीपर है जो भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर राहुल वापस फॉर्म में आ जाते हैं तो इससे अच्छी बात कोई नहीं है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन 5 विकेटकीपर को सलामी बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

1- इशान किशन

Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

इशान किशन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। किशन ने थोड़े समय में ही भारतीय टीम के लिए सबसे छोटे प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा था।

किशन ने उसी साल वनडे का भी डेब्यू किया। हालांकि उन्हें भारतीय वनडे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। इस युवा खिलाड़ी ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था।

बल्लेबाजी के अलावा किशन विकेटकीपिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। राहुल की जगह अगर कोई भारतीय टीम में ले सकता है तो वो इशान किशन हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement