क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग - 7 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग

2. स्टीव वॉ बनाम पार्थिव पटेल

Parthiv Patel. (© Getty Images)
Parthiv Patel. (© Getty Images)

ऑस्ट्रेलियन टीम के महान कप्तान और बल्लेबाज़ स्टीव वॉ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे थे जो ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच में चौथा टेस्ट मैच था. वॉ अपनी टीम को हार से बचाने की कोशिश कर रहे थे. 19 साल के पार्थिव पटेल जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम रख रहे थे और उन्होंने विकेट के पीछे से स्टीव वॉ पर स्लेजिंग करते हुए कहा कि “स्टीव आगे बढ़ो और एक बार फिर से अपना वो स्लॉग स्वीप मारो जिसके लिए आप पहचाने जाते है.” स्टीव ने तुरंत पीछे मुड़ते हुए पार्थिव पटेल की तरफ देखा और कहा कि “देखो दोस्त जब आप नेपि में थे ना तो 18 साल पहले मैंने खेलना शुरू किया था थोड़ी रिस्पेक्ट दिखा दो.”

इसके बाद ड्रेसिंग रूम में पार्थिव पटेल को अपने इस कमेन्ट की वजह से साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से भी सुनना पड़ा था और असी बड़े खिलाड़ी पर कमेन्ट नहीं करना चाहिए.

Previous
Page 2 / 7
Next

close whatsapp