"70% भारतीय हैं, 30% ऑस्ट्रेलियाई हैं।" डेविड वॉर्नर को लेकर जेक फ्रेजर का बयान

डेविड वॉर्नर अच्छे इंसान हैं या नहीं? इस बात पर युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर ने क्या कहा… जानिए

"वह ऑस्ट्रेलियाई से ज्यादा भारतीय हैं। यही मैं उनसे कहता हूं कि वह 70% भारतीय हैं, 30% ऑस्ट्रेलियाई हैं।": जेक फ्रेजर

Dawid Warner and Jake Fraser-Mcgurk (Image Credit- Twitter X)
Dawid Warner and Jake Fraser-Mcgurk (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 में युवा खिलाड़ियों का हर बार की तरह बोल-बाला है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) हैं जिन्होंने अपने पावर-हिटिंग से सबको अपना दीवाना बनाया है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के एक पॉडकास्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को बुलाया गया और इस जोड़ी के बीच के बॉन्ड को लेकर बात की गई। इस जोड़ी ने दिल्ली के लिए इस सीजन में काफी योगदान दिया है। इस जोड़ी से एपिसोड में गोल्फ सेशन, आईपीएल के अनुभव, आक्रामक गेमप्ले और उनके आदर्श को लेकर खुलकर बातचीत की गई। आइए जानते हैं हर मामले  पर दोनों ने क्या बातें की-

दोनों की गोल्फ पर पहली मुलाकात कैसे हुई? 

स्टब्स ने इसपर बताया किया, “मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता था, लेकिन वह मेरी जिंदगी की कहानी जानता था।”

फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा, “मुझे याद है कि मैं सोच रहा था की वह कितना ही लंबा होगा। लेकिन जब मैंने इसे सामने से देखा तो यह इंसान मेरी कल्पना से भी थोड़ा अधिक लंबा निकला।”

कौन बेहतरीन गोल्फर है?

इसपर जेक फ्रेजर ने कहा- “हम कैप के लिए (गोल्फ) खेलते हैं। जो भी हारता है उसे दूसरे व्यक्ति को कैप खरीदनी पड़ती है। हमारे बीच बहुत से रोमांचक मैच हुए हैं। तकनीकी रूप से मुझे बेहतर गोल्फ खिलाड़ी होना चाहिए, लेकिन स्टब्स काफी अच्छा खेलते हैं।”

इस बीच, स्टब्स ने कहा, “जेक बेहतर गोल्फर है। वह मुझसे बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल को 5 में से 1 नंबर दूंगा। वो मुझे हर बार पांच शॉट में हरा देगा।”

दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल का अनुभव कैसा रहा?

जेक फ्रेजर -मैकगर्क ने कहा, “बाहर से देखने और असलियत में लीग में खेलना, दोनों में काफी अंतर है। मुझे खेलने की इतनी इच्छा नहीं थी लेकिन अब मैच खेलना सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है।”

स्टब्स ने कहा, “मुझे यहां से दबाव और हाइप से रूबरू होने में समय लगा था। मुझे काफी मजा आ रहा है।”

डेविड वार्नर के साथ कैसा रिश्ता है और वह कैसे इंसान हैं?

22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई जेक फ्रेजर ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं जिन लोगों से आज तक मिला हूं उसमें से वह (डेविड) सबसे निःस्वार्थ लोगों में से एक हैं। उनके पास हमेशा सभी के लिए समय होता है। वह 24/7 आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। हर होटल में, वह हमेशा मुझसे दो कमरे की दूरी पर रहते हैं। मैं बस हर सुबह उनके कमरे में जाता हूं और कॉफी पीता हूं।”

“वह ऑस्ट्रेलियाई से ज्यादा भारतीय हैं। यही मैं उनसे कहता हूं कि वह 70% भारतीय हैं, 30% ऑस्ट्रेलियाई हैं।”

close whatsapp