कोरोना के बीच भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले में होगी दर्शकों की एंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना के बीच भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले में होगी दर्शकों की एंट्री

ईडन गार्डन स्टेडियम से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।

(Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)
(Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)

टीम इंडिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 6 फरवरी से होगी। जहां दोनों टीम के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद में होंगे। वहीं वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम का चयन किया है और इस मैदान को लेकर एक काफी बड़ी अपडेट आई है।

भारत-वेस्टइंडीज की टी-20 सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 3 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों के लिए पहले 6 अलग-अलग शहरों का चयन किया गया था, लेकिन भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए मैचों के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया था, जिसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन अहमदाबाद को मिला था और टी-20 सीरीज के लिए कोलकाता को चुना गया था।

*ईडन गार्डन स्टेडियम से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।
*कोलकाता में होने वाली टी-20 सीरीज में होगी दर्शकों की एंट्री।
*कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 75 फीसदी दर्शकों को मिलेगी एंट्री।
*16 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज को मैदान पर कुल 50 हजार लोग देख सकेंगे।

टी-20 सीरीज के लिए भारत-वेस्टइंडीज टीम पर एक नजर

भारतीय टीम (बनाम वेस्टइंडीज)

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।

वेस्टइंडीज टीम (बनाम भारत)

कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डैरन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, साई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, ओडेन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, हेडन वाल्श।

एक नजर वनेड मैचों की तारीखों पर

*पहला वनडे मैच- 6 फरवरी
*दूसरा वनडे मैच- 9 फरवरी
*तीसरा वनडे मैच- 11 फरवरी

क्या है टी-20 सीरीज के मैचों की तारीख?

*पहला टी-20 मैच- 16 फरवरी
*दूसरा टी-20 मैच- 18 फरवरी
*तीसरा टी-20 मैच- 20 फरवरी

close whatsapp