फिल्म '83' का ट्रेलर देख आपको हिंदुस्तानी होने पर सबसे ज्यादा गर्व होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिल्म ’83’ का ट्रेलर देख आपको हिंदुस्तानी होने पर सबसे ज्यादा गर्व होगा

फिल्म '83' के ट्रेलर में दिखाया गया टीम इंडिया का सफर।

83 Movie Trailer. (Photo Source: Instagram )
83 Movie Trailer. (Photo Source: Instagram )

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की नई फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जहां इस ट्रेलर ने साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की यादों को ताजा कर दिया है और हिंदुस्तानी के सीने को गर्व से चौड़ा कर दिया है। 25 जून 1983 को टीम इंडिया ने मुश्किलों को पार करते हुए पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, इसी शानदार कहानी को आप अब फिल्मी पर्दे पर देख पाएंगे और इसकी शुरूआत टीजर से हुई थी और आज ट्रेलर आया है।

फिल्म ’83’ ने हर पुराने पल को जीवित सा कर दिया

आज की युवा पीढ़ी धोनी, कोहली और रोहित की सफलता की कहानी को जानती है, लेकिन उनको कपिल देव और उनकी टीम के सफर के बारे में बहुत कम ही जानकारी है। अब इसकी की जानकारी को पूरी करने के लिए फिल्म ’83’ आने वाली है, जो टीम इंडिया की कहानी बताएगी और दिखाएगी कि कैसे टीम ने दिग्गजों की फौज को मात देते हुए पहली बार कपिल देव की कप्तानी में कप उठाया था।

*फिल्म ’83’ के ट्रेलर में दिखाया गया टीम इंडिया का सफर।
*हार और जीत के साथ-साथ टीम इंडिया के इमोशनल पल भी दिखाए गए।
*यूट्यूब के साथ-साथ हर सोशल मीडिया पर छा गया फिल्म का ट्रेलर।
*रणवीर सिंह ने निभाया है इस फिल्म में कपिल देव का किरदार।

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर साझा किया ट्रेलर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

कब रिलीज हो रही है ये शानदार फिल्म?

क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी इस बड़ी फिल्म को 2020 में ही रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसके रिलीज को टाल दिया गया था और मेकर्स इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते थे।24 दिसम्बर 2021 के दिन रिलीज हो रही इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव बने हैं, तो रियल लाइफ में उनकी दीपिका पादुकोण ने रील लाइफ में भी पत्नी की भूमिका निभाई है। हिंदी,मलयालम, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है।

close whatsapp