'बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा'- एशिया कप की मेजबानी विवाद पर बोले शाहिद अफरीदी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा’- एशिया कप की मेजबानी विवाद पर बोले शाहिद अफरीदी 

पाकिस्तान को अपनी बात रखनी चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए- अफरीदी 

Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)
Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान में खेला जाना है। लेकिन जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसके बाद से बहुत से विवाद सामने आए हैं।

साथ ही इस दौरान ये भी अटकलें सामने आई थी कि एशिया कप पाकिस्तान की बजाए कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। दूसरी तरफ इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर हमसे एशिया कप के मेजबानी अधिकार छीने गए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने वाले विश्व कप 2023 का बायकाॅट करेगी।

हालांकि अब इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। अफरीदी का मानना है कि अगर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच कोई विवाद है तो इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

शाहिद अफरीदी का एशिया कप को लेकर बड़ा बयान

बता दें कि समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने एशिया कप 2023 को लेकर अपनी राय रखी है। अफरीदी ने कहा, अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है और उसके बाद उसके लिए कड़े फैसले लेना आसान नहीं होता है। उन्हें (पीसीबी) काफी सारी चीजें देखनी होती हैं।

अफरीदी ने आगे कहा, अगर भारत एशिया कप पर आंख दिखा रहा है तो इस पर उनका कड़ा स्टैंड है। उन्होंने खुद को इतना मजबूत कर लिया है कि वे इस तरह की बात कह पा रहे हैं। अंत में यह सिर्फ इतना है कि खुद मजबूत बनाे और फैसला करो।

मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकाॅट करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी पाॅइंट पर या किसी और बात पर स्टैंड लेने की जरूरत हैं। यहां पर आईसीसी की भूमिका उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन मैं आपको बता दूं कि बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा।

close whatsapp