दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन आज अपनी 6 वीं जीत दर्ज़ कर ली जिसके बाद वह अब प्लेऑफ में पहुँचने के बेहद करीब पहुँच गयीं है. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इस सीजन के 30 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रनों की शानदार जीत दर्ज़ की.

वाट्सन ने खेली आक्रामक पारी

दिल्ली डेयरडेविल्स के टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत काफी शानदार हुयीं. शेन वाट्सन ने आज इस मैच में अपनेनयें साथी फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर टीम को एक आक्रामक शुरुआत देने का काम किया जहाँ फाफ थोडा संभलकर खेलते हुए नजर आयें तो वहीँ शेन वाट्सन अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए जिस कारण पहले 6 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56 रन पर पहुँच गया इसके बाद शेन वाट्सन ने और तेज़ी के साथ रन बनाने शुरू कर दिए और पहले विकेट के लिए फाफ और वाट्सन ने मिलकर 102 रनों की साझेदारी की. वाट्सन ने इस मैच में 40 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

धोनी और रायडू ने किया पारी का शानदार अंत

वाट्सन के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने भी आते ही तेज़ी के साथ रन बनाने शुरू कर दिए और रायडू के साथ मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों को बचने का कोई भी मौका नहीं दिया. अम्बाती रायडू ने इस मैच में 24 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली तो वहीँ धोनी ने 22 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 छक्के भी शामिल थे और इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर के बाद 211 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकी.

पंत नहीं दिला सके जीत

इस मैच में 212 रनों का पीछा करने के लिए उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम साफ़ तौर पर दबाव में देखी गयीं जिसमे टीम के पहले 2 विकेट सिर्फ 46 रन पर पवेलियन लौट गएँ इसके बाद पहले 6 ओवर में दिल्ली की टीम ने 59 रन बनायें. इस मैच ऋषभ पन्त ने अपनी टीम की तरफ से लड़ने का जिम्मा लिया लेकिन किसी का साथ ना मिलने की वजह से वह इस मैच में अकेले पड़ गएँ और 45 गेंदों में 79 रन की पारी खेलकर आउट हो गयें. इसके बाद अंत में विजय शंकर ने इस मैच को रोमांचक बना दिया जब उन्होंने इस मैच को आखिर के ओवर तक लेकर आ गयें लेकिन वह भी इस मैच में अपनी टीम को 13 रन कि हार से नहीं बचा सके. विजय ने इस मैच में 31 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 छक्के शामिल थे. वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में लुंगी एन्गीडी ने सबसे अच्छी गेंद्ब्ज़ी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

यहाँ पर देखिये चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह की व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/MrAnonymousStar/status/991021012220170243

https://twitter.com/Aswath26627252/status/991018355573211136

https://twitter.com/IamSiyuBaghel/status/991018338196295680

https://twitter.com/adiyenshreyas/status/991018330508017664

https://twitter.com/prabhupadala/status/991018290398056451

https://twitter.com/pkgupta77/status/991018197443727361

https://twitter.com/AnuragNtr/status/991018180096098304

https://twitter.com/Sajjanlaunda/status/991018164644331520

https://twitter.com/Rajeshkandan/status/991018153827172352

https://twitter.com/nag_subhodip/status/991018128447422464

https://twitter.com/Sunnykesh/status/991018059409182721

https://twitter.com/ImGM_05/status/991017982859071489

close whatsapp