भारत से वापस जाने से पहले बेन स्टोक्स ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए दिया बेहद भावुक सन्देश - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से वापस जाने से पहले बेन स्टोक्स ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए दिया बेहद भावुक सन्देश

Ben Stokes
Rajasthan Royals’ Ben Stokes in action. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जहाँ एक तरफ हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से टीम के लिए प्लेऑफ की नजर से आखिरी मैच जो उन्हें आरसीबी के खिलाफ खेलना है उसके लिए काफी शानदार खेल दिखाना होगा लेकिन टीम को इस मैच से पहले एक और झटका लगा जो 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ी जॉस बटलर और बेन स्टोक्स का टीम को वापस छोड़कर अपने देश जाना है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने वाली है जिसके लिए पहले टेस्ट मैच मैच की टीम का चयन कल कर लिया गया था और इसके जो भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है उन्हें 17 मई तक पहुँचाना है.

बेन स्टोक्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का उनका ये दूसरा सीजन उतना खास तो नहीं बीता 16 के औसत से इस सीजन में स्टोक्स ने 13 पारियों में 196 रन बनायें जिस वजह से राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों का एक तरह से स्टोक्स के प्रदर्शन से झटका भी लगा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.5 करोड़ रूपये में इस सीजन स्टोक्स को खरीदा था लकिन वह किसी भी तरह इस पर खरा नहीं उतर सके.

इन्स्टाग्राम पर दिया टीम के लिए सन्देश

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बिताएं गएँ इस सीजन के बाद बेन स्टोक्स ने सभी का धन्यवाद देते हुए इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ एक अच्छा समय बीता सभी लोग काफी शानदार थे निजी तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से इस सीजन बेहद निराश हूँ लेकिन मुझे आशा है कि हम प्लेऑफ में अपनी जगह को बना सकेंगे और टीम इस सीजन ट्राफी पर भी कब्जा कर सकेगी..”

राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ जयपुर में खेलना है और प्लेऑफ में पहुँचने के लिए उन्हें इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है और इसके साथ ही उन्हें टीम में जॉस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ियों का भी चयन करना होगा जो कहीं से भी आसान काम नहीं दिख रहा है.

यहाँ पर देखिये स्टोक्स का इन्स्टाग्राम पोस्ट :

https://www.instagram.com/p/BizDn2Gg58p/?utm_source=ig_embed

close whatsapp