यहाँ पर देखिये आईपीएल में कोचों को कितना वेतन दिया जाता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

यहाँ पर देखिये आईपीएल में कोचों को कितना वेतन दिया जाता है

Daniel Vettori. (Photo Source: Twitter)
Daniel Vettori. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग जो विश्व क्रिकेट का सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट है. जितना पैसा इस टूर्नामेंट में खर्चा होता है उसे कभी – कभी क्रिकेट फैन्स के लिए पचा पाना बेहद मुश्किल भरा हो जाता है. खिलाड़ी भी आईपीएल में खुद को मिलने वाले पैसों को लेकर सोच में पड़ जाते है. आईपीएल को लोगों ने “इंडिया पैसा लीग” भी नाम दे दिया था जिस तरह से पूरी लीग में इतने पैसे खर्च होते है.लेकिन ये सब कभी – कभी काफी गलत लगता है क्योंकि क्रिकेट को हमेशा केंद्र में रखा गया है और पैसों को नहीं जिस वजह से आईपीएल सबसे बड़ा टूर्नामेंट हर मामले में बना हुआ है.

आईपीएल 11 का सीजन अब खत्म हो चुका है और यह सीजन पिछले सभी सिजनों के मुकाबले अभी तक का सबसे सफल सीजन रहा है. इस सीजन में काफी करीबी मैच देखने को मिले है जैसा फैन्स सोच रहे थे. आखिरी चार टीम प्लेऑफ में पहुँचने वाली आखिरी लीग मैच के बाद ही निर्धारित हो सकी थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का तीसरा खिताब फाइनल मैच में सनराइजर्स को हराकर जीत लिया. चेन्नई को खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपयें वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद को उपविजेता बनने पर 12.5 करोड़ मिले. टीमों को मिलने वाली धनराशी हर बार सभी को पता चल जाती है लेकिन कोच को कितना टीम देती है इसका अभी तक किसी भी आईपीएल सीजन में नहीं पता चला.

हर टीम के कोच को मिलती है इतनी सैलरी

हाल में ही टाइम्स ऑफ़ इण्डिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के मुख्य कोच डेनियल विटोरी को सबसे अधिक वेतन दिया जाता है, वहीँ आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को 4 करोड़ रुपयें. दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को 3.7 करोड़ रुपयें वहीँ इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग चौथे पायदान पर है जिन्हें 3.2 करोड़ रुपयें दिए जाते है.

भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को 3 करोड़ रुपयें तो वहीँ शेन वार्न को 2.7 करोड़ रुपयें दियें राजस्थान रॉयल्स ने. सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी और वीवीएस लक्ष्मण को 2 करोड़ रुपयें तो वहीँ आरसीबी टीम के बल्लेबाजी कोच गैरी कर्स्टन और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर लसिथ मालिंगा को 1.5 करोड़ मिले.

close whatsapp