कौन हैं विजय शंकर, इन्हें क्यों मिली है टीम इंडिया में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

कौन हैं विजय शंकर, इन्हें क्यों मिली है टीम इंडिया में जगह

Vijay Shankar (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Vijay Shankar (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के स्थान पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

विजय शंकर एडिलेड में दूसरे वनडे की शुरुआत से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया में वनडे और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा होंगे। विजय को मध्यम क्रम के मजबूत बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह हार्दिक की तरह ही मध्यम तेज गेंदबाज है। अगर वह इस मौके को भुना लेते हैं तो टीम में हार्दिक की जगह ले सकते हैं।

विजय शंकर का परिवार क्रिकेट से जुड़ा रहा है। उनके पिता और भाई भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि वह फिटनेस को लेकर काफी परेशान रहे हैं और उनकी सबसे बड़ी समस्या भी यही है।

द्रविड़ ने जताया विश्वास : विजय शंकर दूसरी बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं। पहली बार वह निद्हास ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेले थे लेकिन उस समय वह बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डाल पाए थे। हरफनमौला विजय शंकर को श्रीलंका में खेले गए निदाहस ट्रॉफी टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में उस समय भारतीय प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी जब वह बांग्लादेश के गेंदबाज तेज मुस्तफिजुर रहमान की गेंदों को समझने में विफल रहे थे। लेकिन मैच फिनिशर के तौर पर उनकी उपयोगिता पर राहुल द्रविड़ के विश्वास जताने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और भारतीय टीम में उन्हें दूसरा मौका मिला।

विजय शंकर का करियर : तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले विजय शंकर इससे पहले टीम इंडिया की ओर से पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। इन दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके हैं और 17 रन बनाए हैं। हालांकि फर्स्टक्लास क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 41 मैचों में 1630 रन बनाते हुए 32 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल में वह 2014 से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में 52.17 की औसत से 313 रन बनाए हैं। हालांकि यहां उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का अवसर नहीं मिला और वे अब तक मात्र 1 विकेट हासिल कर सके हैं।

उल्लेखनीय है कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने महिलाओं पर अभद्र टिपण्णी की थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।

close whatsapp