इमरान ताहिर ने किया ऐलान, विश्व कप के बाद लेंगे वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकिन नहीं खेलेंगे दुनिया भर की लीग्स में - क्रिकट्रैकर हिंदी

इमरान ताहिर ने किया ऐलान, विश्व कप के बाद लेंगे वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकिन नहीं खेलेंगे दुनिया भर की लीग्स में

Imran Tahir
Imran-Tahir(Photo Source: zeenews.com)

विश्व कप आगामी 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। इस महामुकाबले में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए ये महामुकाबला अंतिम साबित होगा। कुछ लोगों की उम्मीदें पहले से हीं हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट का ऐलान करके अपने प्रशंसकों को चौंका रहे हैं। इनके रिटायरमेंट का कारण कुछ भी लेकिन उनके प्रशंसकों को झटका तो लगता ही है।

वनडे मैचों से दूर रहेगे लेकिन टी20 में खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ऐसे ही खिलाड़ी हैं। उन्होंने अचानक ऐलान कर दिया कि वह विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेटर से संन्यास ले लेंगे यानी रिटायरमेंट ले लेंगे। श्रीलंका के साथ खेले गये मैच में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर सनसनी मचाने वाले इमरान ताहिर ने स्पष्ट किया है कि वह विश्व कप के बाद केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 2020 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे और अपने देश की टीम की ओर से खेलते रहेंगे।

विश्व कप खेलना हमेशा से ही हमारा लक्ष्य था

इमरान ताहिर हाल ही में 40 वर्ष के हो गये हैं और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ उनका अनुबंध मात्र 31 जुलाई 2019 तक के लिए है। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने बोर्ड की रजामंदी से लिया है। उनके पास अब 2019-20 के सीजन का बोर्ड से कोई अनुबंध नहीं है। भविष्य के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तो मैं विश्व कप खेलना चाह रहा हूं। मैं हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहता था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में ताहिर ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी कि मैंने दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम की ओर से खेला और मैं बोर्ड की सहमति से खेल रहा हूं और अब विश्व कप खेलने जा रहा हूं। इसके समाप्त होने के साथ ही हमारा जुलाई में कॉन्ट्रेक्ट भी समाप्त हो जाएगा।

दुनिया भर की लीग में इसलिए नहीं खेलूंगा

इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर की लीग्स में खेलने की अनुमति दे दी है लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीकी की ओर से टी20 खेलना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से मेरे पास योग्यता है और मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करूंगा और ऐसा करके मुझे बहुत ही आनंदित होऊंगा।
ताहिर ने अब तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 85 वनडे मैच खेले हैं और 24.56 के औसत से 156 विकेट लिये हैं। वह एलेन डोनार्ल्ड और मोर्न मोर्कल के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 या उससे अधिक विकेट लिये हैं।

2011 के विश्व कप में मचाया था धमाल

इमरान ताहिर ने 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान अपना वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेला था। ताहिर ने इस टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की थी। ताहिर ने 3.79 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।

close whatsapp