रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से कहा कि तुममें अब भी थोड़ा क्रिकेट बचा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से कहा कि तुममें अब भी थोड़ा क्रिकेट बचा है

दिनेश कार्तिक अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Dinesh Karthik and Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)
Dinesh Karthik and Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय मैदान के अंदर ना रहते हुए भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका कमेंट्री में उतरना है। कार्तिक ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक कमेंट्री करने के साथ सोशल मीडिया पर लोगों को मौसम की जानकारी देते हुए नजर आए थे।

वहीं कमेंट्री में अपने बेबाक अंदाज के चलते भी वह सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए थे। कार्तिक अब इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में एकबार फिर अपने इसी काम के जरिए सभी का मनोरंजन करते हुए नजर आयेंगे। लेकिन 14 जुलाई को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शानदार फोटो शेयर की जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

दिनेश कार्तिक की इस फोटो पर लगातार फैंस कमेंट और लाइक करते हुए नजर आए। लेकिन इसी में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें याद दिलाया कि तुममें अभी भी थोड़ा क्रिकेट बचा हुआ है। रोहित के इस कमेंट का जवाब भी कार्तिक ने तुरंत देते हुए लिखा कि इसमें किसी तरह का संदेह नहीं किया जाना चाहिए।

यहां पर देखिए कार्तिक के उस इंस्टाग्राम पोस्ट को

Dinesh Karthik. (Photo Source: Instagram)
Dinesh Karthik. (Photo Source: Instagram)

वर्ल्ड कप 2019 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

36 साल के दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। उसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आए हैं। कार्तिक के पास आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले आईपीएल के बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का एक आखिरी मौका है।

वहीं बात की जाए भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की तो वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रहे हैं, जो उनके टेस्ट करियर के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

close whatsapp