श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीसरे टी-20 मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीसरे टी-20 मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम

देवदत्त पडिक्कल ने टी-20 डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी।

Dhananjaya de Silva. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Dhananjaya de Silva. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज को ना सिर्फ 1-1 से बराबर कर दिया है बल्कि सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को भी जीवित रखा हुआ है। मेजबान टीम की तरफ से दूसरे मैच में धनंजया डि सिल्वा ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने कई बदलाव किए जिसमें 4 खिलाड़ियों को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। युवा खिलाड़ियों ने मैच में लगातार टीम को बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन अंतिम 2 ओवरों में श्रीलंकाई टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।

मैच जानकारी

श्रीलंका बनाम भारत, तीसरा टी-20 मैच

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

समय और दिन – 29 जुलाई, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

दूसरे टी-20 मैच में शुरुआती 6 ओवरों के बाद तेजी से रन बनाना बेहद मुश्किल दिख रहा था जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच का बर्ताव बेहद धीमा है और इसी कारण स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला था। इस पिच पर 150 रनों का लक्ष्य हासिल करना बेहद कठिन साबित हो सकता है।

संभावित अंतिम एकादश

श्रीलंका

मेजबान टीम ने दूसरे टी-20 मैच में 2 बदलाव किए थे और ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला लेगी। कप्तान दशुन शनाका वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी अभी तक बल्ले से कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे हैं और टीम को उनसे इस महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित टीम: अविष्का फर्नेंडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), सादीरा समराविक्रमा, धनंजया डि सिल्वा, दशुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, इशुरू उडाना, दुश्मांता चामीरा, अकीला धनंजया।

भारत

कप्तान शिखर धवन के सामने तीसरे टी-20 मैच में एकबार फिर से अंतिम एकादश का चुनाव करने की बड़ी समस्या होगी क्योंकि दूसरे मैच में नवदीप सैनी फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे और इसकी कम ही उम्मीद है कि वह तीसरे मैच मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा पिच के बर्ताव को देखते हुए आर साई किशोर को इस मैच में शामिल किया जा सकता है।

संभावित टीम: रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, आर साई किशोर।

संभावित ड्रीम 11 टीम:

संजू सैमसन, मिनोद भानुका, शिखर धवन, अविष्का फर्नेंडो (उपकप्तान), रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, धनंजया डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, अकीला धनंजया, वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp