अभ्यास के लिए ग्रीन पिच ना मिलने से नाराज हुए भारतीय खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास के लिए ग्रीन पिच ना मिलने से नाराज हुए भारतीय खिलाड़ी

The-greenish-practice-wickets
The practice wickets at the Western Province Cricket Club in Capetown. (Photo Source: Xtra Time)

भारतीय टीम साल 2018 की शुरुआत टेस्ट मैच खेलकर करेगी जिसमे उसे तीन टेस्ट मैच की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर पर खेलनी है और जिसके लिए पूरी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुँच चुकी है. इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जायेगा और इसके लिए भारतीय टीम भी केपटाउन पहुँच चुकी जिसके बाद सभी ने अभ्यास भी शुरू कर दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस अभ्यास में खासे नाराज नजर आयें.

ग्रीन टॉप विकेट चाहिए

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना कोई अभ्यास मैच खेले पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरेगी जिसके लिए  भारतीय टीम ने वेस्ट्रन प्रोविनेंस क्लब में अभ्यास भी शुरू कर दिया जिसके बाद रविवार को भारतीय टीम को इंडोर में अभ्यास करना पड़ा जिसके बाद बहर्तीय खिलाड़ी पहले टेस्ट की अपनी तैयारियों को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे और कप्तान कोहली ने इसके बाद डबल्युपीसीसी से ग्रीन टॉप विकेट की मांग एक बार फिर से कर दी.

हम विकेट तैयार कर रहे है

वेस्ट्रन प्रोविनेंस क्लब के मुख्य ग्राउंड्समैन एंड्रू माथ्य्स ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि “भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हमसे कहा कि उन्हें ग्रीन टॉप पिच चाहिए जिसपर वे अभ्यास करेंगे इसलिए हम पिच तैयार कर रहे है. हम एक जैसी पिच ही तैयार कर रहे है जिससे उन्हें अभ्यास करने में कोई तकलीफ ना हो जिस कारण उन्हें न्यूलैंड्स में होने वाले पहले टेस्ट में एक अच्छी तैयारीं के साथ उतर सके.”

हारने पर भी बने रहेंगे टॉप पर

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन टेस्ट मैच को सीरीज को जीतकर इस बार इतिहास रचने का मन बना चुकी है लेकिन यदि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को हार जाती है तो उसे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अधिक नुकसान नहीं होगा और टीम अपनी नंबर एक की कुर्सी पर कायम रहेगी. इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में 13 पॉइंट्स का अंतर है.

close whatsapp