चौथे दिन खेल के बाद रोहित शर्मा से फैन्स क्यों कह रहे वनडे की जर्सी पहनकर खेलो - क्रिकट्रैकर हिंदी

चौथे दिन खेल के बाद रोहित शर्मा से फैन्स क्यों कह रहे वनडे की जर्सी पहनकर खेलो

Murali Vijay
Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही फ्रीडम सीरीज को अब ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सेंचुरियन में ही जीत लेगी क्योंकी दूसरे टेस्ट मैच का जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 35 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना चुकी थी और अभी भी उसे मैच जीतने के लिए 252 रन और बनाने है जो पांचवें दिन बेहद मुश्किल लग रहे है क्योंकी विराट कोहली भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है.

शमी ने निकाले 3 विकेट लेकिन अफ्रीका संभली रही

चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीविलियर्स और डीन एल्गर ने अपनी टीम की स्थिति को मजबूत करना शुरू किया जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी इस सेशन में जहाँ एक तरफ संभलकर खेलते रहे वही धीरे – धीरे रन भी बनाते रहे लेकिन भारतीय टीम जहाँ इस मैच में एक समय पिछड रही थी तो उसे मोहम्मद शमी ने वापस लाने का काम किया और सबसे पहले डीविलियर्स उसके बाद एल्गर और डी कॉक के विकेट लाकर भारत को इस मैच में वापस लाने की कोशिश की.

दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा सबसे महत्वपूर्ण सेशन

इस टेस्ट मैच का यदि कोई सबसे महत्वपूर्ण सेशन रहा होगा तो वो चौथे दिन का दूसरा सेशन था जिसमे ये तय होना था कि ये मैच किस टीम की तरफ अपना रुख करेगा जिसके बाद अफ्रीका टीम के कप्तान ने समझदारी भरी बल्लेबाजी करते हुये इस सेशन में अफ्रीका की टीम को आलआउट भीं नहीं होने दिया साथ ही उन्होंने अफ्रीका को इस टेस्ट मैच में उस स्थिति में लाने का काम किया जहाँ से वे इसे हार नहीं सकते है.

विराट के आउट होते ही भारत की उम्मीदे खत्म

इस टेस्ट मैच का आखिरी सेशन और भारतीय टीम के लिए इस सेशन को सफलतापूर्वक निकालना इस बात को तय करता कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतने जा रही है या हारने और भारतीय उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत ये सेशन बीता जहाँ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 287 रन का टारगेट रखा था उसके बाद भारत के तीन बल्लेबाज आउट हो गयें थे जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ जिसमे सबसे महत्वपूर्ण विकेट विराट कोहली का भी शामिल था.

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद फैन्स ने कैसे व्यक्त की ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/maverickrahul15/status/953321687948263425

https://twitter.com/abhishekhare/status/953327022763364353

https://twitter.com/PrshVelhankar/status/953325741684469760

close whatsapp