वनडे मैच के दौरान मैदान से बाहर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे मैच के दौरान मैदान से बाहर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli of India. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे हिट खिलाड़ियों में माने जाते हैं और फिटनेस की बात की जाए तो बाकी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा फिट नजर आते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ आज डरबन में मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें मैदान से बाहर जाने की जरूरत पड़ गई. कप्तान कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार फील्डिंग करने के बाद मैदान से बाहर चले गए.

दरअसल दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अमला ने कवर्स में शॉर्ट्स खेला जिसके बाद विराट कोहली काफी तेजी से दौड़ लगाकर गेंद को डाइव करते हुए रोका और इस दौरान गिरते वक्त उनका घुटना मैदान में काफी जोर से लगा. जिसके बाद जब वह खड़े हुए तो लंगड़ाते हुए नजर भी आए और मैदान से बाहर चले गए.

विराट कोहली लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर निकलें और डगआउट में जाकर बैठ गए. उनके बाएं घुटने में हल्की चोट की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन कुछ देर बाद आठवां ओवर जब शुरू हुआ तो वह मैदान में आ गए लेकिन मैदान पर भी उन्हें दर्द का एहसास हो रहा था. और लोगों को दिख भी रहा था जिसके बाद वह फिर मैदान के बाहर आ गए.

लेकिन विराट कोहली ने हार नहीं मानी और फिर मैदान के अंदर आकर स्लिप में फील्डिंग करते नजर आए मगर दर्द में उनके हिम्मत को तोड़ दिया और 14 वें ओवर में वो फिर मैदान से बाहर जाने पर मजबूर हो गए और विराट कोहली ड्रेसिंग रूम मे आईस पैक लगाकर कुछ देर बैठे रहे और मैदान में फिर से वापस आकर मैच में बन गए.

close whatsapp