कैसे खेत में बदल गया पाकिस्तान का ये शानदार क्रिकेट स्टेडियम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कैसे खेत में बदल गया पाकिस्तान का ये शानदार क्रिकेट स्टेडियम?

किसान अब इस मैदान पर कर रहे हैं खेती का काम।

Khanewal Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)
Khanewal Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)

भारत की तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेट के कई फैन्स हैं जहां देश के हजारों बच्चे रोज क्रिकेट स्टेडियम में अपने देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं लेकिन हाल ही में आई कुछ तस्वीरों से शायद इन बच्चों को बड़ा झटका लग सकता है। ये तस्वीरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के काम को लेकर भी कई सवाल खड़े कर रही हैं।

पाकिस्तान के इस स्टेडियम में होती है खेती

शायद ऊपर जो लिखा है, वो पढ़कर आप हैरान जरूर हो जाएंगे लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है जो पाकिस्तान क्रिकेट की अलग ही हकीकत बता रही है। पहले से देश क्रिकेट को लेकर काफी नुकसान झेल चुका है और अब इस मैदान की तस्वीर ने वहां के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

*पंजाब प्रांत में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है खेती का काम।
*खानेवाल क्रिकेट स्टेडियम में अब लोग क्रिकेट खेलने की जगह कर रहे हैं खेती।
*पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY NEWS की रिपोर्ट में किया गया है दावा।
*साथ ही चैनल ने स्टेडियम का एक वीडियो भी किया है साझा।

यहां देखें स्टेडियम का वायरल वीडियो

वीडियो देख शोएब अख्तर हुए दुखी

Image Credit- Twitter
Image Credit- Twitter

पाकिस्तान में क्या चल रहा है अभी क्रिकेट?

साल 2009 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। एक सीरीज के दौरान श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया और कोई भी टीम इस मुल्क में आकर क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं थी। लेकिन अब वक्त के साथ चीजों में बदलाव आ रहा है और कई अंतरराष्ट्रीय टीमें यहां सीरीज खेल चुकी हैं जबकि कुछ दौरा करने जा रही हैं।

*कुछ समय बाद न्यूजीलैंड की टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा।
*इंग्लैंड टीम भी अक्टूबर महीने में पाकिस्तान के मैदान पर खेलेगी क्रिकेट।
*अगले साल ऑस्ट्रेलिया को बुलाने में जुटा है देश का क्रिकेट बोर्ड।
*अब धीरे-धीरे देश में क्रिकेट को लेकर सुधर रहे हैं हालात।

close whatsapp