इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की आक्रमकता पर उठाए सवाल, दानिश कनेरिया ने लगा दी क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की आक्रमकता पर उठाए सवाल, दानिश कनेरिया ने लगा दी क्लास

कनेरिया ने कहा लॉर्ड्स में विराट की आक्रामक कप्तानी से जीता भारत।

Danish Kaneria, Nick Compton, and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Danish Kaneria, Nick Compton, and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट को खत्म हुए दो दिन हो चुका है लेकिन इस मैच की चर्चा क्रिकेट जगत में अभी भी हो रही है। इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निक क्रॉम्पटन ने एक ट्वीट करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली को अभद्र भाषा बोलने वाला खिलाड़ी कहा है।

उनका कहना है कि 2012 के इंग्लैंड दौरे पर विराट ने उनके सामने गलत भाषा का इस्तेमाल किया था लेकिन निक क्रॉम्पटन के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने आपत्ति जताई है और कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटर क्यों हमेशा राज करना चाहते हैं ।

इंग्लैंड को रास नहीं आया जसप्रीत बुमराह का बाउंसर: दानिश कनेरिया

कनेरिया ने कहा कि पांचवें दिन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जसप्रीत बुमराह को उकसाया था और जब जसप्रीत ने उनको अपने बल्ले से जवाब दिया तो इंग्लिश खिलाड़ी सहन नहीं कर पाए। टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर बाउंसर डालना शुरू किया तो ये बात इंग्लैंड कि टीम को रास नहीं आई और जब बुमराह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनको बाउंसर मारना शुरू किया। और इसके बाद से इंग्लैंड के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और टीम मैच हार गई।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “इंग्लैंड की टीम हमेशा दूसरे देशों पर क्यों राज करना चाहती है। इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ी विराट के इस आक्रामक रुख से बेहद नाराज हैं। क्या ये सही है, आप क्यों हमेशा राज करना चाहते हैं? जब भी कोई बड़ी टीम इंग्लैंड के समाने होती है इंग्लैंड की टीम हमेशा यही रुख अपनाती है।”

कनेरिया का दावा लॉर्ड्स में विराट ने नहीं किया गलत शब्दों का इस्तेमाल

अपने वीडियो के दौरान दानिश कनेरिया ने विराट कोहली पर कहा कि “विराट लॉर्ड्स के टेस्ट मैच के दौरान कप्तान के तौर पर सिर्फ अपनी आक्रामकता दिखा रहे थे और दर्शक उन्हें सपोर्ट कर रहे थे। और मुझे नहीं लगता है कि विराट ने किसी गलत शब्द का इस्तेमाल किया था और विराट की इसी आक्रमकता ने टीम इंडिया को इस मैच का विजेता बनाया।”

close whatsapp